Shahid Kapoor की psychological crime thriller “Nightclass” को IMDb पर 9.2 rating मिली है। इसमें एक night school teacher serial killer निकलता है। Shahid के nuanced performance और eerie background score ने दर्शकों को बांधे रखा।
Month: June 2025
China और Philippines के बीच South China Sea में naval tension बढ़ा
South China Sea में Chinese vessels और Philippine navy के बीच एक बार फिर maritime clash हुआ है। US ने neutrality बरतने की बात कही है, लेकिन ASEAN देशों ने चिंता जताई है कि यह regional instability का बड़ा कारण बन सकता है।
Ananya Panday की debut production “Under the Neem Tree” को मिला global applause
Ananya Panday ने एक social drama “Under the Neem Tree” produce की है जो Bihar के एक गाँव की लड़कियों की शिक्षा पर आधारित है। फिल्म को Berlin और Toronto film festivals में standing ovation मिला। यह फिल्म भारत में भी सितंबर में रिलीज़ होगी।
Amazon Rainforest में लगी आग से 4 लाख हेक्टेयर जंगल तबाह, जलवायु संकट तेज
Brazil की Amazon rainforest में massive wildfire से लाखों पेड़ जल गए हैं। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगर deforestation और fire management policy नहीं बदली तो Amazon “carbon sink” से “carbon emitter” बन सकता है, जिससे global warming तेज़ होगी।
Hrithik Roshan की फिल्म “Quantum Swirl” बनी भारत की सबसे महंगी Sci-Fi फिल्म
Hrithik Roshan की futuristic action thriller “Quantum Swirl” ने ₹500 करोड़ के budget के साथ भारत की सबसे बड़ी Sci-Fi फिल्म का तमगा पा लिया है। इसमें quantum time loops और multiverse themes को बताया गया है। Visuals और choreography की दुनियाभर में तारीफ हो रही है।
Dubai में 3 दिन की sandstorm ने मचाई तबाही, flights और schools बंद
Middle East में Dubai समेत कई शहरों में भीषण sandstorm से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। visibility 5 मीटर से कम होने के चलते 400 से अधिक flights रद्द कर दी गई हैं। लोगों को indoors रहने की सलाह दी गई है।
Kangana Ranaut की “Rashtra” ने संसद में censorship पर छेड़ी बहस
Kangana Ranaut की नई political drama “Rashtra” में fictional parliament scenes और ruling party parody को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल है। संसद में कुछ MPs ने इसे ‘national insult’ बताया, वहीं कुछ ने इसे creative freedom कहा। Kangana ने कहा, “सच्चाई पर चोट लगती है।”
South Korea में fertility crisis के चलते government ने शुरू की ₹10000/month scheme
दुनिया की सबसे कम birth rate वाले देशों में South Korea ने drastic step लेते हुए ₹10000/month cash support योजना शुरू की है। यह उन couples को दी जाएगी जो बच्चे को जन्म दें। साथ ही child-care centers को भी subsidies दी जा रही हैं।
Priyanka Chopra की अगली फिल्म “Future’s Daughter” में AI ethics की गहराई
Priyanka Chopra की अगली Sci-Fi फिल्म “Future’s Daughter” में वह एक AI rights activist का किरदार निभा रही हैं जो एक sentient AI child को मानवाधिकार दिलवाने की लड़ाई लड़ती है। फिल्म को Sundance में standing ovation मिला। Priyanka ने कहा, “AI केवल threat नहीं, जिम्मेदारी है।”
Russia ने Crimea में Navy Headquarters पर किया बड़ा हमला, NATO सतर्क
Russia ने Crimea के Sevastopol में Ukrainian navy headquarters पर cruise missile से हमला किया, जिसमें कई अफसर घायल हुए हैं। ये हमला Ukraine की तरफ से retaliatory strike के तौर पर देखा जा रहा है। NATO ने इसे European security के लिए alarming बताया है और eastern front पर surveillance बढ़ा दी है।